सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के आजाद बस्ती में एक व्यक्ति ने एक वृद्ध महिला की डंडे से मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद स्वयं हत्या का आरोपी सदर थाना में सरेंडर कर दिया. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के आजाद बस्ती में ननकी चिकिन उर्फ मारा देवी (75 वर्ष) के घर में विजय बागे नामक एक व्यक्ति भाड़ा में रहता था. दोनों के बीच लगभग छह माह से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम पांच बजे के लगभग में किसी बात को लेकर ननकी चिकिन उर्फ मारा देवी व विजय बागे के बीच विवाद हो गया. गुस्से में विजय बागे ने घर में रखे डंडे से ननकी चिकिन उर्फ मारा देवी की सिर पर वार कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद विजय बागे सदर थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ बैजू उरांव, इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान समेत सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये.
संबंधित खबर
और खबरें