By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2025 10:16 PM
कोलेबिरा. कोलेबिरा देवनदी मोड़ के समीप टायर दुकान चलाने वाले 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार बिहार के वैशाली जिला निवासी 23 वर्षीय आकाश कुमार (पिता- वृंदा साहनी) कोलेबिरा मोड़ के समीप एक झोपड़ी बना कर टायर दुकान चलाता था और वाहनों के पंक्चर बनाया करता था. मंगलवार की शाम उसने अपनी झोपड़ी में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कोलेबिरा पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं.
एनएसएस इकाई ने आयोजित की कई प्रतियोगिताएं
सिमडेगा. विश्व पर्यावरण दिवस पर चार जून को सिमडेगा कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण और नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया. एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रीमा कुजूर और प्रो कौशिक ने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. संपूर्ण प्रतियोगिता व कार्यक्रम प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित किया गया. मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .