सिमडेगा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा झारखंड प्रदेश में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की गयी है. यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला व राज्य स्तर पर कराये जायेंगे. चुनाव का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है. उक्त बातें प्रेसवार्ता आयोजित कर जिला को-ऑर्डिनेटर सीमांचल खंडैत ने कही. उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का ऐसा पहला राजनीतिक संगठन है, जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिये योग्य नेतृत्व को सामने लाने का कार्य करता है. यह चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता व स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित होंगे, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा. यह प्रक्रिया भारत की राजनीति में एक ऐतिहासिक और सकारात्मक बदलाव को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि 28 जून से चार जुलाई तक नामांकन होगा. इसमें 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. कहा कि अभियान को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकतांत्रिक और युवा वादी सोच से दिशा मिली है. कहा कि भारत एक नये युग की शुरुआत देख रहा है, जहां युवा नेता अब सीधे सदस्यता से चुने जायेंगे. नेताओं को नामांकित करने के बजाय चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से लाना भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक विकास है और यह सच्ची लोकतंत्र की क्रियावली होगी. कहा कि चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से ईमानदार, कर्मठ व समर्पित युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाना, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य है. यह एक ऐसा दुर्लभ अवसर है, जिसमें युवा अपने समुदाय व देश की सेवा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व के लिए एक साफ-सुथरा और पारदर्शी राजनीतिक करियर बना सकते हैं. मौके पर चंदन कुमार सिंह, रंधीर रंजन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है