Home झारखण्ड सिमडेगा बाहरी कंपनी को जमीन नहीं देने का निर्णय

बाहरी कंपनी को जमीन नहीं देने का निर्णय

0
बाहरी कंपनी को जमीन नहीं देने का निर्णय

सिमडेगा. जलडेगा प्रखंड के लोंबोई तिलाईजारा गंझूटोली में ग्राम प्रधान जुनास टोपनो की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई. ग्रामसभा ने एक स्वर में कंपनी को जमीन नहीं देने का निर्णय लिया गया. इस क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति व बाहरी कंपनी को जमीन नहीं देने की बात कही गयी. बताया गया कि ग्राम तिलाईजारा झंडू टोली अंशराज क्रिशु रिलेटर्स प्राइवेट लिमिटेड की 23 एकड़ 61 डिसमिल जमीन है. रैयत भूपाल सिंह, रून सिंह, शिबू सिंह, गोकुल रौतिया, माल सिंह रौतिया मनभरन सिंह, मेधनाथ सिंह, लालित सिंह, सुशील सिंह, राजेश सिंह सभी ओड़िशा निवासी हैं. उक्त लोग उक्त जमीन बेचना चाहते हैं, जिसमें आदिवासी रैयत जमीन को भी चिह्नित किया गया है. रैयत और कुछ भू-मफिया कंपनी को जमीन बेचने के लिए फर्जी ग्राम सभा कर बाहरी व्यक्ति और बाहरी कंपनी को बसाना चाहते थे. किंतु ग्राम सभा ने सभी कागजात को बारीकी से जांच कर आपत्ति जतायी और ग्रामसभा ने एक स्वर में बाहरी व्यक्ति और बाहरी कंपनी को जमीन नहीं देने का निर्णय लिया. बैठक में ग्राम प्रधान सचिव मुकुट बागे, मुखिया शिशिर डांग, प्रदीप कंडुलना, प्यारा मुंडू, प्रदीप टोप्पो, सुदर्शन सिंह, गुलाब सिंह, दिनाकरण बुढ, रोहिणी देवी, सुखमानी देवी, आदि उपस्थित थे.

हाथी ने एक घर को किया ध्वस्त

बानो. महाबुआंग थाना क्षेत्र के विर्जामर्चा जराटोली में जंगली हाथियों ने एक घर को ध्वस्त कर दिया तथा घर में रखे अनाज खा गये. घटना में घर में रखे बर्तन, कपड़े आदि समान बर्बाद हो गये. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात तीन हाथियों ने लीली कोंगाड़ी नामक महिला के घर को ध्वस्त कर दिया. सूचना मिलने के बाद प्रमुख सुधीर डांग, मुखिया हेलेना कंडुलना, वार्ड सदस्य संदीप समद, झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष मो तनु, सचिव अमित बडिंग घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. साथ ही महिला को राशन सामग्री उपलब्ध करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version