सिमडेगा. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ को उपायुक्त कंचन सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर डीसी ने जिले के किसानों से अपील की कि वह 31 जुलाई से पहले अपनी खरीफ फसल का बीमा अवश्य करायें, ताकि प्राकृतिक आपदा, कीट प्रकोप या अन्य कारणों से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा योजना के तहत की जा सके. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आर्थिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने किसानों को समय पर बीमा कराने की सलाह देते हुए बताया कि यह योजना किसानों के लिए लाभकारी है. कहा कि प्राकृतिक आपदाएं अक्सर किसानों की मेहनत पर पानी फेर देती हैं. ऐसे में यह बीमा योजना उनकी आर्थिक सुरक्षा का मजबूत आधार है. जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो ने कहा कि प्रचार वाहन गांव-गांव जाकर किसानों को योजना की जानकारी देगा. ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो एवं बजाज एलियांस के प्रतिनिधि सुरेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें