Home झारखण्ड सिमडेगा सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर : सीओ

सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर : सीओ

0
सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर : सीओ

सिमडेगा. केरसई थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. थाना परिसर में अंचलाधिकारी देवकांत सिंह व थाना प्रभारी रामनाथ राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी रामनाथ राम ने कहा कि पर्व त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी. गलत पोस्ट करने पर पुलिस करवाई करेगी. जिला परिषद सदस्य प्रेमा बाड़ा ने कहा कि यहां का इतिहास मिल-जुल कर पर्व मनाने का रहा है, जिसे हमें कायम रखना है. मौके पर मुखिया बसंती, रवि गुप्ता, बसारत अंसारी, गौतम कुमार, राजेश प्रसाद, जावेद अख्तर, बिष्णु प्रसाद मौजूद थे.

मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

बानो. मुहर्रम पर्व को लेकर गिर्दा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शांति व आपसी प्रेमभाव से पर्व मनाने पर चर्चा की गयी. ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने मुहर्रम कमेटी से मुहर्रम जुलूस के रूट चार्ट और होने वाले आयोजनों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार से बचें. किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करें. बैठक में एएसआइ अनिरुद्ध पासवान, मुखिया सोमा पाहन, विजय कुमार साहू, प्रमोद कुमार सिंह, घनश्याम सिंह, गुरुदत्त प्रसाद सिंह, राजू महतो, रामनरेश साहू, ओमिन सिंह, नंदलाल साहू, मो अब्दुल हसन, विनय साहू, सहदेव जोजो, खंजन सिंह, नसीम मियां उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version