आतंकवाद से किसी तरह का समझौता नहीं होगा

तिरंगा यात्रा निकाली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2025 10:51 PM
feature

कोलेबिरा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने कोलेबिरा में तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा रण बहादुर सिंह चौक से शुरू होकर थाना चौक तक गयी. फिर वहां से पुनः वापस होते हुए रण बहादुर सिंह सिंह चौक पहुंच संपन्न हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, ऑपरेशन सिंदूर जारी रहे आदि नारे लगाये. भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने कहा कि भारत के बहनों के सिंदूर मिटाने का परिणाम पाकिस्तान ने देख लिया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से किसी तरह का समझौता नहीं होगा. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, कृष्ण दास, जनेश्वर बिल्हौर, अशोक ठाकुर, अमरेंद्र बड़ाइक, अमरनाथ सिंह, चिंतामणि पति, दिलेश्वर सिंह, देवनंदन खरवार, लक्ष्मण राम मिस्त्री, संजय मिश्रा, बाबू मिश्रा, राम सिंह, संजय ठाकुर, रविनाथ प्रधान, जीतू ठाकुर उपस्थित थे.

बच्चों को मिला कैरियर से संबंधित परामर्श

कुरडेग. पीएमश्री राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय में दो दिवसीय कैरियर काउंसेलिंग हुई. मौके पर नौवीं और 11वीं के छात्रों को मेरा जीवन मेरा भविष्य के बारे में प्रशिक्षक आरती सिंह व अमृता पाॅल द्वारा बताया गया. बताया कि कैरियर परामर्श शिक्षा व जीवन में निर्णय लेने में मदद करती है. उन्होंने बच्चों की रुचि और दक्षता के बारे में बताया. मौके पर प्रधानाध्यापिका सुधा सुभाषी टेटे, नीलिमा तिर्की, सोसन सरिता तिग्गा, वीणा जयसवाल, सुखमनी धान, अंजली लुगून, राजेश खलखो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version