कुकिंग प्रतियोगिता में ठेठईटांगर पंचायत प्रथम

कुकिंग प्रतियोगिता में ठेठईटांगर पंचायत प्रथम

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2025 9:58 PM
feature

ठेठईटांगर. बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन में आंगनबाड़ी परियोजना अंतर्गत कुकिंग प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ कमलेश उरांव ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा बनाये गये विभिन्न पकवानों का अवलोकन करते हुए स्वाद चखा. प्रतियोगिता में शामिल ठेठईटांगर पंचायत को 15 अंक देते हुए प्रथम स्थान घोषित किया, जबकि जोराम पंचायत 13 अंक के साथ द्वितीय व केरया पंचायत 12 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में ठेठईटांगर पंचायत से गडगडबहार आंगनबाड़ी केंद्र, घोड़ीटोली आंगनबाड़ी केंद्र, बांसपहार आंगनबाड़ी केंद्र, बसारटोली आंगनबाड़ी केंद्र, मांझीटोली आंगनबाड़ी केंद्र, कुसुम बेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र व बेलाटोली आंगनबाड़ी केंद्र, जोराम पंचायत से बरटोली आंगनबाड़ी केंद्र, पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्र व केरया पंचायत से नदी डीपा आंगनबाड़ी केंद्र व पागिंनपहार आंगनबाड़ी केंद्र शामिल थे. मौके पर रेफरल अस्पताल के डाॅक्टर ऋतेश, पूर्व मुखिया बंधू मांझी, हिमांशु कुमार, सुपरवाइजर जसिंता लकड़ा, शोभारानी धान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी सहायिका गोरोटी सोरेंग, प्रेमिका डांग, कोरनेलिया बा, स्कोलोसटिका बा, परेमधानी सोरेंग, मुनिका देवी, मुलयानी बा, लोरगोब डुंगडुंग, सरोजनी देवी, कुंवारी टेटे आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

रक्तदान शिविर 26 को

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version