रायडीह. रायडीह पुलिस ने एक लाख, 30 हजार रुपये के नकली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें जशपुर जिले के झारमुंडा निवासी सुधन राम यादव (52), जशपुर नारायणपुर के गोस्वामी चौहान (42) व दिलीप कुमार (28) शामिल हैं. तीनों के पास से एक आर्टिका कार, दो मोबाइल व एक काला रंग का बैग जब्त किया गया है. इस संदर्भ में रायडीह थाना में एसडीपीओ चैनपुर ललित मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि एसपी को सूचना मिली थी की छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले से एक आर्टिका कार में कुछ लोग नकली नोट लेकर झारखंड की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद रायडीह थाना के सामने वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. कुछ समय बीतने के बात उक्त कार को आता देखा गया. जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया गया. कार चालक ने पुलिस को देख कर कार भगाने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने कार पर नियंत्रण पाकर रोका गया व कार की तलाशी ली गयी, तो कार में रखे काले बैग से एक लाख, 30 हजार रुपये जो 500 के 260 नकली नोट बरामद हुए. नोटों के साथ तस्करों की तलाशी ली गयी, जिसमें 2500 रुपये असली नोट बरामद हुए. इसके बाद तीनों तस्करों को रायडीह थाना लाया गया और पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें