बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ बाजारटांड़ व जलडेगा रोड दीपनगर के समीप में विद्युत तार की चपेट आने से तीन मवेशी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक लचरागढ़ बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर के समीप एक मवेशी व जलडेगा रोड में दीपनगर के समीप दो मवेशी चर रहे थे. इस क्रम में उक्त मवेशी विद्युत तार की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. बिजली विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से मवेशियों को घटना स्थल से हटाया गया. मौके पर बिजली मिस्त्री अजय साहू, राजेश अग्रवाल, रिकी अग्रवाल, गौतम जैन, कन्हैया अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, प्रभात सेठिया, सुमित साहू आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें