By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2025 9:53 PM
सिमडेगा. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं के पराक्रम व पाकिस्तान आतंकवादी कैंपों के विध्वंस होने पर भारतीय जनता पार्टी ने केरसई में तिरंगा यात्रा निकाली. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मानकी लाल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा केवल विजय का उत्सव नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश है. मौके पर सुरेश प्रसाद, बुलेश्वर प्रसाद, कैलाश मेहर, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, गौतम कुमार, प्रभु दयाल प्रसाद, प्रमोद कुमार, सुभाष अहीर, चुनू मेहर, जागेश्वर उजरी, शंकर प्रधान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
सामूहिक भजन प्रतियोगिता में पूर्वी केरया मंडली प्रथम
ठेठईटांगर. जीइएल चर्च गड़गड़बहार में आयोजित महिला महिला समिति का चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन पादरी निर्मल किंबो ने किया. स्वागत भाषण कहुपानी पादरीपन महिला सभापति पूनम लुगून ने किया. मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले मंडली को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सामूहिक भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्वी केरया मंडली, द्वितीय स्थान केसरा मंडली व तृतीय स्थान कहुपानी मंडली को मिला, बाइबल क्विज में प्रथम स्थान पश्चिमी केरया मंडली, कहुपानी मंडली, केरया पहानटोली मंडली, केसरा मंडली व मसनिया मंडली को द्वितीय स्थान व जामबहार व जामपानी मंडली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. साक्षी वाणी गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जामपानी मंडली, द्वितीय स्थान मसनिया मंडली व तृतीय स्थान गड़गड़ बहार मंडली को मिला. सभी विजेताओं को पुरोहित ने पुरस्कृत किया. जज की भूमिका विलन कंडुलना, स्थेर सेला भेंगरा, प्रचारक असयान डांग, नेलशन तोपनो, असयन बागे व प्रचारक सेब्यान ने निभायी. कार्यक्रम में कहुपानी पासटोरेट के 19 मंडली के सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें सभी मंडली के प्रचारक उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समिति सभापति पूनम लुगून, उप सभापति सुमन समद, सचिव अरसल्यानी बागे, हर्षित समद, सुमंती बारला, जीदन कंडुलना, जोरजिना समद, हेलेन बागे, इब्रानी डांग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .