ओलिंपिक में झारखंड की Salima Tete के खेल की PM मोदी ने की तारीफ, सिमडेगा में मैच पर टिकी थी सबकी निगाहें

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) में भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही ब्रिटेन से पराजित होकर पदक लेने से चूक गई, लेकिन बेहतर प्रदर्शन से देशवासियों का दिल जीत लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने झारखंड के सिमडेगा की बिटिया सलीमा टेटे की खेल प्रतिभा की सराहना की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 5:13 PM
feature

Tokyo Olympics 2020, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने झारखंड के सिमडेगा की बेटी सलीमा टेटे (Salima Tete) की खेल प्रतिभा की सराहना की है. भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) टोक्यो ओलिंपिक में भले ही ब्रिटेन से हार गयी, लेकिन बेहतर प्रदर्शन से देशवासियों का दिल जीत लिया. सिमडेगा में न सिर्फ सलीमा के परिजन, बल्कि उभरते खिलाड़ियों ने भी हॉकी मैच देखा.

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन से पराजित होकर पदक लेने से चूक गई. इस मैच को देखने के लिए हॉकी सिमडेगा ने छोटे-छोटे उभरते हॉकी खिलाड़ियों के लिए हॉकी सिमडेगा के कोषाध्यक्ष कमलेश्वर मांझी के आवास पर प्रोजेक्टर लगाया गया था, जिसके माध्यम से बच्चों को मैच दिखाया जा रहा था.

भारतीय महिला हॉकी टीम की जो अच्छाइयां थीं एवं जो भी गलतियां होती थीं, उसे उभरते खिलाड़ियों को हॉकी सिमडेगा का अध्यक्ष बता रहे थे. इसके साथ ही हॉकी सिमडेगा के राजू मांझी टोक्यो ओलंपिक में खेल रही महिला हॉकी टीम की सदस्य सलीमा टेटे के गांव स्थित आवास में भी उनके अभिभावकों के साथ मैच देख रहे थे. मैच में भारतीय टीम एक बार 2-0 से पिछड़ने के बाद 3-2 से आगे हो गई थी और मैच में वापसी कर ली थी, लेकिन ब्रिटेन की टीम ने बाद में दो और गोल कर मैच 4 -3 जीतकर भारत की झोली से पदक छीन लिया.

भारतीय महिलाओं की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन पर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम मैच हार गई, पर उनके बेहतर प्रदर्शन से देश की हॉकी जीत गई. जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए बेटियों को सलाम. आपने देशवासियों का दिल जीत लिया. समस्त देशवासियों से अपील है कि जो संवेदनाएं और प्यार अभी हॉकी के लिए बनाए हैं, उसे हमेशा के लिए बनाए रखें तो भविष्य में पदकों की अंबार लग जाएगी. सिमडेगा की बेटी सलीमा टेटे ने बहुत ही जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version