तीन को मशाल जुलूस और चार जून को बंद का आह्वान

तीन को मशाल जुलूस और चार जून को बंद का आह्वान

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2025 9:54 PM
feature

सिमडेगा. केंद्रीय सरना स्थल पर हरिश्चंद्र भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आदिवासी बचाव मोर्चा सह केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली में सरना स्थान पर रैंप नहीं हटाये जाने समेत लुगू बुरू, मंराग बूरू (पारसनाथ पहाड़ ) पेसा कानून, जमीन की व्यापक लूट, धर्म कोड लागू करने, खड़िया भाषा शिक्षक नियुक्ति में शून्य करने, आदिवासी योजना की लूट, शराब नीति के खिलाफ समेत अन्य मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर चार जून को झारखंड बंद का आह्वान किया गया. बैठक में कुंद्रासी मुंडा, निरंजना हेरेज टोप्पो, प्रदीप टोप्पो, प्यारा मुंडू, रोशन डुंगडुंग, धानो कच्छप, बंसत मांझी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. बैठक में तीन जून शाम में मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में बिरसा पहान, बाबूलाल पहान, विजय तिर्की, उर्मिला भगत, लीली कुल्लू, उषा टेटे, तारामानी देवी, जगमोहन भोय, ब्रिसियुस सोरेंग के अलावा अन्य लोग शामिल थे.

पत्रकार संघ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा. पत्रकार संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त कंचन सिंह से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें जिले में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी. मौके पर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. संघ के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से जिले में प्रेस भवन निर्माण कराने की मांग की. संघ के जिलाध्यक्ष आशीष शास्त्री के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिला. प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक सुनील सहाय, श्रीराम पुरी, सुहैब शाहिद, अफजल इमाम, उपाध्यक्ष शंभु सिंह, वाचस्पति मिश्र, सचिव दीपक अग्रवाल, उप सचिव विकास साहू, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, मीडिया प्रभारी कुश बड़ाइक, सह मीडिया प्रभारी अमन मिश्रा, सदस्य अरुण राम, सत्यम केशरी, राकेश सरगुजा, राजेश बड़ाइक आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version