सिमडेगा. केंद्रीय सरना स्थल पर हरिश्चंद्र भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आदिवासी बचाव मोर्चा सह केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली में सरना स्थान पर रैंप नहीं हटाये जाने समेत लुगू बुरू, मंराग बूरू (पारसनाथ पहाड़ ) पेसा कानून, जमीन की व्यापक लूट, धर्म कोड लागू करने, खड़िया भाषा शिक्षक नियुक्ति में शून्य करने, आदिवासी योजना की लूट, शराब नीति के खिलाफ समेत अन्य मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर चार जून को झारखंड बंद का आह्वान किया गया. बैठक में कुंद्रासी मुंडा, निरंजना हेरेज टोप्पो, प्रदीप टोप्पो, प्यारा मुंडू, रोशन डुंगडुंग, धानो कच्छप, बंसत मांझी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. बैठक में तीन जून शाम में मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में बिरसा पहान, बाबूलाल पहान, विजय तिर्की, उर्मिला भगत, लीली कुल्लू, उषा टेटे, तारामानी देवी, जगमोहन भोय, ब्रिसियुस सोरेंग के अलावा अन्य लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें