
सिमडेगा. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) नियमावली 2025 में खूंटी जिला की क्षेत्रीय भाषाओं की सूची में मुंडारी को समाहित करने को लेकर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. खूंटी जिला की क्षेत्रीय भाषाओं की सूची में मुंडारी भाषा को हटाया गया था, जिसको लेकर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर उक्त भाषा को शामिल करने की मांग की थी. इधर सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में मुंडारी भाषा को खूंटी जिले की सूची में शामिल कर दिया है.
प्रभातफेरी निकाल किया गया जागरूक
कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ पंचायत भवन, नवाटोली पंचायत क्षेत्र, राजकीय उत्क्रमित उवि लेढ़ाटोली, बंदरचुवां पंचायत क्षेत्र, रैसियां पंचायत, अघरमा पंचायत राजकीय कृत उत्क्रमित मवि शिवनाथपुर समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाली गयी. चौपाल का आयोजन कर मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर अघरमा पंचायत मुखिया अंजु रीना मिंज, पंचायत सचिव भोला महतो, नवाटोली मुखिया कल्पना देवी, पंचायत सचिव संजीव कुमार, रोजगार सेवक सुरेंद्र साहू, स्वयंसेवक वीणा कुमारी, लचरागढ़ मुखिया जिरेन मड़की, पंचायत सचिव संजीव कुमार, उप मुखिया निलय प्रेम तिर्की, प्रज्ञा केंद्र संचालक वीएलइ निर्मला देवी, जेएसएलपीए की वीणा देवी, सपना देवी, नंदनी देवी, विष्णु साहू, बंदरचुवां पंचायत मुखिया विलियम समद, पंचायत सचिव लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है