पर्यटन विभाग जल्द करेगा श्री रामरेखा धाम का विकास

पर्यटन विभाग जल्द करेगा श्री रामरेखा धाम का विकास

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2025 10:34 PM
an image

सिमडेगा. श्री रामरेखा धाम विकास समिति के पदधारियों ने मंगलवार को डीसी अजय कुमार सिंह से मुलाकात की. मौके पर श्री रामरेखा धाम के विकास पर चर्चा की गयी. इसके अलावा कोचेडेगा गांव में स्थापित श्री रामरेखा बाबा चौक और तोरण द्वार पर भी चर्चा की गयी. डीसी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा रामरेखा धाम के विकास के लिए डीपीआर तैयार कर दिया गया है. रामरेखा धाम को राजकीय पर्यटन स्थल घोषित किया गया है और रामरेखा धाम के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रामरेखा धाम में विकास के कई कार्य किये जाने हैं. इसके तहत रामरेखा पहाड़ी, कोचेडेगा रामरेखा मोड़ में प्रवेश द्वार व रामरेखा का प्रतीक चिह्न का निर्माण किया जायेगा. साथ ही साथ रामरेखा धाम में जिला परिषद द्वारा हो रहे भवन निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण किये जाने की जानकारी दी. बैठक में उपस्थित एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि रामरेखा धाम में विधि-व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए भी योजना बनायी गयी है. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, डीसीएलआर अरुणा कुमारी, बीडीओ समीर रेनियर खलखो, रामरेखा धाम के कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ बामलिया, सचिव ओम प्रकाश साहू, दीप नारायण दास, अनूप केशरी, लहरू सिंह, भुनेश्वर सेनापति आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version