ट्रैक्टर की टक्कर से गिरी चहारदीवारी, दब कर वृद्ध घायल
ट्रैक्टर की टक्कर से गिरी चहारदीवारी, दब कर वृद्ध घायल
By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2025 8:50 PM
कुरडेग. कुरडेग थाना के घाघमुंडा में ट्रैक्टर ने एक घर की चहारदीवारी में टक्कर मार दी, जिससे चहारदीवारी के अंदर सब्जी तोड़ रहे एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि एक टुकड़ा ईंट लदा ट्रैक्टर लबडेरा की ओर जा रहा था. घाघमुंडा में रामलखन साव के घर के नजदीक ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर रामलखन की चहारदीवारी में टक्कर मार दी. जिससे दीवार गिर गयी. चहारदीवारी की दूसरी तरफ सब्जी तोड़ रहे रामलखन साव दीवार के नीचे दब गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे राउरकेला ले गये. इधर टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को निकाला गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
फंदे से झूलता मिला युवती का शव
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के सलडेगा पाहनटोली में पुलिस ने एक युवती का शव फंदे में झूलता हुआ बरामद किया है. हत्या है या आत्महत्या पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार सलडेगा पाहन टोली निवासी 19 वर्षीय काजल कुमारी गुरुवार की रात अपने घर में अकेली थी. उसके परिवार के सदस्य घर में नहीं थे. शुक्रवार की सुबह जब परिजन घर पहुंचे, तो देखा कि काजल कुमारी का शव उसके घर में साड़ी के फंदे में लटका हुआ है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि काजल की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .