कोलेबिरा. कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ स्थित देवनदी पुलिया के निकट ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एनएच 143 घंटों जाम रही. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेलर भारी मशीन को लेकर कोलेबिरा की ओर आ रहा था. जैसे वह ट्रेलर देवनदी पुलिया के चढान पर पहुंचा, पीछे मुड़ कर रुक गयी. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 143 जाम हो गया. चालक और उसके सहकर्मियों द्वारा तत्काल जेसीबी मंगा कर सड़क के किनारे आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ता बनवायी गयी. इसके बाद वाहनों का परिचालन सुचारू हुआ. सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में हाइड्रा व जेसीबी मशीन मंगा कर बीच सड़क में फंसे ट्रेलर को सड़क से हटाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें