सिमडेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बखला के निर्देश पर परिवहन कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इसका मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है. प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाने, ट्रैफिक सिग्नल व चिह्नों की जानकारी, निर्धारित गति सीमा का पालन, शराब पीकर वाहन न चलाने के दुष्परिणाम, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा, प्रथम चिकित्सा की जानकारी, वाहन बीमा एवं दस्तावेजों की अनिवार्यता आदि की जानकारी विस्तार से दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें