आठ माह बाद लगा ट्रांसफॉर्मर, ग्रामीणों में खुशी

आठ माह बाद लगा ट्रांसफॉर्मर, ग्रामीणों में खुशी

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2025 11:35 PM
feature

बानो. बानो प्रखंड के सिम्हातू पंचायत के बांदू भंडारटोली में आठ माह के लंबे इंतजार के बाद ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. बुधावर को सिम्हातू पंचायत के मुखिया लोरेंस बागे ने नये ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन किया. 17 दिसंबर से ही ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से गांव अंधेरे में डूबा था. हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के चलते ग्रामीणों को रात में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या की जानकारी सोय पंचायत झामुमो अध्यक्ष संदीप समद को दी. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बानो प्रखंड झामुमो उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन और सचिव अमित बडिंग ने विधायक सुदीप गुड़िया को समस्या से अवगत कराया. विधायक ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लिया और नया विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, सचिव अमित बडिंग, सोय पंचायत अध्यक्ष संदीप समद, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, उपमुखिया हेरमन सुरीन, संदीप नाग मौजूद थे.

जनता उवि में किया गया पौधरोपण

बानो. जनता उवि में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत फादर अजीत पॉल केरकेट्टा ने किया. इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाये. फादर अजीत पॉल केरकेट्टा ने कहा कि हमें साल में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाना चाहिए. साथ ही दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. कहा कि पेड़-पौधे से पर्यावरण संतुलित रहता है. साथ ही हमें ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर अरविंद खाखा, स्वर्णलता बागे, नीलम लुगून, विमला सुरीन, शीतल एक्का, सुभाष तिर्की, राहुल टोपनो, अजीत सुरीन, सुबीरा केरकेट्टा, सचिन सुरीन और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version