बानो. बानो प्रखंड के सिम्हातू पंचायत के बांदू भंडारटोली में आठ माह के लंबे इंतजार के बाद ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. बुधावर को सिम्हातू पंचायत के मुखिया लोरेंस बागे ने नये ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन किया. 17 दिसंबर से ही ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से गांव अंधेरे में डूबा था. हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के चलते ग्रामीणों को रात में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या की जानकारी सोय पंचायत झामुमो अध्यक्ष संदीप समद को दी. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बानो प्रखंड झामुमो उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन और सचिव अमित बडिंग ने विधायक सुदीप गुड़िया को समस्या से अवगत कराया. विधायक ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लिया और नया विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, सचिव अमित बडिंग, सोय पंचायत अध्यक्ष संदीप समद, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, उपमुखिया हेरमन सुरीन, संदीप नाग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें