सिमडेगा. विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत झारखंड बंद का सिमडेगा में कोई खास असर देखने को नहीं मिला. आदिवासी संगठनों के लोग मुख्य सड़क झूलन सिंह चौक पर रोड जाम करने के लिए आये. उन्होंने लगभग एक घंटे रोड जाम किया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर मालवाहक वाहनों की कतार लग गयी. रोड जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर रोड जाम कर रहे लोगों को समझा कर रोड जाम हटवाया. बंद का जिले में कोई असर नहीं देखा गया. सामान्य दिनों की तरह वाहनों का परिचालन हुआ. दुकानें भी सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं. रोड जाम कर रहे लोग में मुख्य रूप से हरिश्चंद्र भगत, प्रदीप टोप्पो, चिराग तिर्की, सुमन कुल्लू, अनमोल तिर्की, बीरसा पहान, ब्रिसियुस सोरेंग, शिशिर टोप्पो, अह्लाद केरकेट्टा, प्यारा मुंडू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें