सिमडेगा. बीर बुधु भगत चौक के समक्ष शुक्रवार को समस्त आदिवासी संगठनों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली में रैंप निर्माण के खिलाफ सीएम का पुतला दहन किया गया. लोगों ने कहा एक आदिवासी राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री के होते आदिवासी समाज का सरना धर्मस्थल का असुरक्षित होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि हेमंत सरकार आदिवासियों के आस्था के साथ खिलवाड़ करेगी, तो आनेवाले समय में राज्य के आदिवासी समाज उसका जवाब देगा. अमृत चिराग तिर्की, शिशिर टोप्पो के अलावा अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर सालडेगा सरना पुजार, आदिवासी छात्र संघ जिलाध्यक्ष रोशन डुंगडुंग, प्रदीप टोप्पो, प्रफुल्ल समद, आनंद सोरेन, सुनीता केरकेट्टा, मोनिका बिलुंग, किरण कुल्लू, बिलम समद मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें