सिमडेगा. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक मामला ठेठईटांगर थाना क्षेत्र का है. दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बच्ची की मां ने ठेठईटांगर थाना में थाना क्षेत्र निवासी सूरज राम के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी एम अर्शी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल द्वारा आरोपी सूरज राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में पुअनि रमेश कुमार झा, किशोर कुजूर व शस्त्र बल के जवान शामिल थे. दूसरे मामले में एक नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भवती बनाने के मामले में महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी एम अर्शी ने बताया कि पीडिता के पिता ने महिला थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी सिप्रियन टोप्पो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में छानबीन कर आरोपी सिप्रियन टोप्पो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में पुअनि मनीषा टोप्पो, दुर्जय सिंह, सअनि सत्येंद्र कुमार अनिरुद्ध सिंह, बिर्जिनिया केरकेट्टा व शस्त्र बल के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें