जलडेगा. प्रखंड के महावीर चौक कोनमेरला स्थित शिव बजरंगबली मंदिर में चैत्र शुक्ल महावीर जयंती पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन रविवार को हुआ. रविवार को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का समापन के बाद नगर भ्रमण, हवन, पूर्णाहुति व सामूहिक आरती के साथ भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. धार्मिक अनुष्ठान में पुरोहित की भूमिका पंडित गदाधर दास, अर्जुन दुबे, ईश्वर चंद्र दुबे ने निभायी. माला जापक की भूमिका पंडित शिवम द्विवेदी, निशांत दुबे, गोविंद दुबे व यजमान की भूमिका प्रदीप सिंह सह धर्मपत्नी ने निभायी. मौके पर शंकर दास, पंकज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार साहु,संजु साव, राजू साहू, गोविंद दुबे, रमेश साहू, पोमित नाग, अघनू साव, महावीर नाग, जगत नाग, कृष्णा साहू, हलधर प्रसाद, लालधारी नाग, मुकेश साहू, गौरांगो दुबे, राजू साहू, राकेश द्विवेदी, अजय काशी, सुरेंद्र साहू, तिलकधारी सिंह उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें