सिमडेगा. जिला परिषद डाक बंगला में जिला आयुष विभाग की तरफ से दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया. शिविर में नवचयनित योग प्रशिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया. योग आयुर्वेद सत्र का उद्घाटन आयुष चिकित्सा डीएमओ सुभद्रा कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया. मुख्य अतिथि व डॉ शिफा खातून, आयुष विभाग लिपिक मीरा सिंह, जिला आयुष मिश्रक हरि प्रसाद को नव चयनित योग प्रशिक्षकों द्वारा पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया. प्रमुख योग शिक्षक देवेंद्र सोनी व मुख्य योग शिक्षिका सावित्री कुमारी द्वारा योग आयुर्वेद से संबंधित जानकारियां दी गयीं. दो दिवसीय योग आयुर्वेद सत्र में 38 चयनित योग शिक्षक शिक्षिका भाग ले रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें