By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2025 10:56 PM
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के गिनीकेरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. घायलों में उरते किनबिरा निवासी सूरत सुरीन व संजीत सुरीन शामिल हैं. सूरत सुरीन को सिर व दाहिने हाथ में चोट लगी है, जबकि संजीत सुरीन को हल्की चोट लगी है. दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांसजोर की ओर जा रहे थे. इस क्रम में गिनीकेरा मोड़ पर एक वाहन को साइड देने के दौरान मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो ने थाना को सूचित करते हुए वाहन द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खम्मनटांड़ दोनों घायलों को पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद सूरत सुरीन को सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया है.
दुर्घटना में ट्रक चालक घायल, रेफर
कोलेबिरा. कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से बिलासपुर जा रहे ट्रक चेचिस का चालक पंजाब निवासी सुखदेव सिंह कोलेबिरा साहू पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी रोक कर ढाबे में नाश्ता करने के बाद वह सड़क के दूसरे छोर जा रहा था. इस क्रम में एक अज्ञात कार ने ठोकर मार दी, जिससे सुखदेव सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी और वह सड़क पर अचेत होकर गिर पड़ा. सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा थाना के एएसआइ इंद्रजीत समद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल चालक को कोलेबिरा सीएचसी ले गये, जहां घायल चालक का प्राथमिक इलाज कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .