जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के खम्हनटांड़ स्थित स्थायी चेकनाका में मंगलवार को मंत्री नामक यात्री बस में पुलिस ने तीन किलो, 128 ग्राम गांजा बरामद किया. एसडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि राउरकेला से रांची जाने वाली मंत्री नामक यात्री बस की तलाशी खम्हनटांड़ नाका पर पुलिस द्वारा ली गयी. इस दौरान एक बैग में रखे तीन किलो, 128 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गांजा बरामदगी के बाद पुलिस ने दो गांजा तस्कर राज कुमार सिंह व ओम शर्मा हुरजा बुलंदशाह उत्तरप्रदेश निवासी को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें