प्रभु यीशु के जी उठने से मनुष्यों को पाप से मुक्ति मिली : फादर विमल

बानो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईस्टर पर्व

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2025 9:27 PM
feature

बानो. प्रखंड के बांकी, जीतूटोली, गिरदा, आरसी काथलिक चर्च साहूबेड़ा में ईस्टर पर्व मनाया गया. बांकी में फादर अल्कजेंडर कुल्लू, गिरदा में फादर भितुस व जीतूटोली में फादर अरविंद खाखा व फादर अजीत पॉल केरकेट्टा, फादर जोसेफ लुगून ने मिस्सा बलिदान संपन्न कराया. बोकामारा में भी समारोही मिस्सा अनुष्ठान फादर बिमल जोजो द्वारा संपन्न कराया गया, जहां फादर बिमल ने अवने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जी उठने से संसार के सभी मनुष्यों को पाप से मुक्ति मिली है. मौके पर फादर बिमल जोजो, ब्रदर जोसेफ कंडूलना, ब्रदर पीयूष तोपनो, सर डोमनिक किड़ो, निर्मला होरो, मिस अलविसिया भेंगरा, मसीह बडिंग, मरसेल भेंगरा, कामिल डांग व सैकड़ों मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे. मिस्सा गीत का संचालन ब्रदर जोसेफ कंडूलना की अगुवाई में की गयी. इधर, चिरूबेड़ा में ईस्टर पर्व मनाया गया. प्रचारक दिलबर हेमरोम ने विनती अराधना संपन्न करायी. इधर, लचरागढ़ स्थित आरसी मिशन चर्च में फादर राजेश केरकेट्टा, फादर क्लेमेंट लकड़ा, फादर अलबिनुस ने मिस्सा बलिदान चढ़ाया. इस अवसर पर ब्रदर विनोद, ब्रदर बेंजामीन, ब्रदर आरोग्यंम, सिस्टर रेश्मा, सिस्टर सुषमा आदि उपस्थित थे.

जलडेगा में मनाया गया ईस्टर पर्व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version