जलडेगा. आकांक्षी प्रखंड बांसजोर के ग्राम बोंगेरा में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुखिया, अंचल कर्मी, बीपीएम एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी विभागों ने जनजातीय समुदाय को विभिन्न सरकारी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण, वित्तीय समावेशन, पोषण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दीं. इस अवसर पर बांसजोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन आदि की जांच की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें