सिमडेगा. सदर थाना के चिमटी घाट में बैल चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. बताया गया कि मेरोमडेगा बाजार में एक बैल की चोरी हुई थी. इसके बाद चिमटी घाट के ग्रामीण भंवरपानी निवासी दीपक केरकेट्टा को बैल चोरी करने के आरोप में पकड़ कर चिमटी घाट लाये और मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस देर रात घटनास्थल पर जाकर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत देख उसे रेफर किया गया. हालांकि परिजन उसे शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें