बानो. कोलेबिरा प्रखंड के रामजड़ी पंडराटोली स्थित कोलेबिरा मनोहरपुर रोड चौड़ीकरण के दौरान पुलिया को मिट्टी से बंद कर दिये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. गांव की सरिता डांग ने बताया पहले से पुलिया बनायी गयी थी. सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी से पुलिया को बंद कर दिया गया है, जिससे बरसात का पानी घर में घुस जायेगा. इससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी होगी. साथ ही खेत में भी पानी भरने से फसल बर्बाद हो सकती है. ग्रामीणों ने नये पुलिया निर्माण की मांग की है. गांव के मोरा डांग व फौदा डांग ने कहा कि अगर यहां पर पुलिया नहीं बनती है, तो सभी ग्रामीण सड़क पर आंदोलन करेंगे. मौके पर सरिता डांग, बेलोरीका डांग, सिल्विया डांग , कैटरीना डांग, बहलेन डांग,एमलेन कंडुलना, बुधवा डांग, मोरा डांग, भुइयां, अर्नेस डांग, सानिया डांग, सोमा डांग रॉबर्ट डांग, अल्फेट डांग, फौदा डांग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें