पुलिया को बंद करने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

पुलिया को बंद करने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2025 10:05 PM
an image

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के रामजड़ी पंडराटोली स्थित कोलेबिरा मनोहरपुर रोड चौड़ीकरण के दौरान पुलिया को मिट्टी से बंद कर दिये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. गांव की सरिता डांग ने बताया पहले से पुलिया बनायी गयी थी. सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी से पुलिया को बंद कर दिया गया है, जिससे बरसात का पानी घर में घुस जायेगा. इससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी होगी. साथ ही खेत में भी पानी भरने से फसल बर्बाद हो सकती है. ग्रामीणों ने नये पुलिया निर्माण की मांग की है. गांव के मोरा डांग व फौदा डांग ने कहा कि अगर यहां पर पुलिया नहीं बनती है, तो सभी ग्रामीण सड़क पर आंदोलन करेंगे. मौके पर सरिता डांग, बेलोरीका डांग, सिल्विया डांग , कैटरीना डांग, बहलेन डांग,एमलेन कंडुलना, बुधवा डांग, मोरा डांग, भुइयां, अर्नेस डांग, सानिया डांग, सोमा डांग रॉबर्ट डांग, अल्फेट डांग, फौदा डांग उपस्थित थे.

गांव लाया गया मजदूर का शव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version