बानो. प्रखंड के बाकूटोली होते हुए रांची जानेवाली सड़क पर सोयनाला पर आठ वर्ष पहले बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रशासन द्वारा सोय नाला पर पुराने पुल पर मिट्टी डाल कर आवागमन शुरू कराया गया है. उक्त पुल पर बारिश में बंद हो जायेगा. नये पुल निर्माण को लेकर सोय मुखिया सोमारी कैथवार, कोनसोदे मुखिया सीता कुमारी के नेतृत्व में बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी, सीओ रवि भूषण प्रसाद व थाना प्रभारी को आवेदन देकर दिया. मुखिया सोमारी कैथवार व सीता कुमारी ने बताया कि सोए, कानसोदे, सेमाहातु पंचायतों के लगभग 30 गांवों के लोगों को बारिश में आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में सोय नाला पर पुराने टूटे हुए पुल का डायवर्सन पानी में आवागमन लायक नहीं रहेगा. जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से सोय नाला पर जल्द नया पुल निर्माण कराने की मांग की है. प्रदर्शन में वार्ड सदस्य मोहन नाग, नमलेन जडिया, सुरेंद्र नाग, अनूप महतो, राम धन साहू, हरख मन साहू आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें