सिमडेगा. केरसई प्रखंड की बासेन पंचायत के बासेन नदी डीपा में विधायक मद से निर्मित मार्केट शेड का उद्घाटन विधायक भूषण बाड़ा ने किया. मौके पर फादर थियोडोर सोरेंग की अगुवाई में छोटी प्रार्थना हुई. उन्होंने शेड में आशीष जल का छिड़काव किया. विधायक ने कहा कि गांवों का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में निरंतर काम हो रहा है. योजनाएं सिर्फ कागजों पर नहीं, जमीन पर भी उतारी जा रही है. विधायक ने कहा कि हमारी माताएं, बहनें और युवा साथियों में असीम ऊर्जा है. उन्हें अगर सही मंच और मार्गदर्शन मिले, तो वे चमत्कार कर सकते हैं. मेरा सपना है कि ग्रामीण आर्थिक रूप से इतना सक्षम बनें कि वह किसी पर निर्भर न रहें. मौके पर आदिवासी सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 16 नृत्य दलों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में ढिंगुरपानी भंडारटोली को प्रथम, गढ़बासेन को द्वितीय व कनका कुदर गुईझरिया मंडली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. सभी को विधायक ने मांदर देकर सम्मानित किया. शेष सभी टीमों को प्रोत्साहन स्वरूप दरी प्रदान किया गया. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि महिलाएं सिर्फ घर की चहारदीवारी तक सीमित नहीं हैं. हम समाज की शक्ति हैं. मौके पर जिप सदस्य पॉल तोपनो, प्रमुख एवं जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष बिपिन पंकज मिंज, बीडीओ ज्ञानमणि एक्का, पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, कुरडेग प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खलखो, कुरडेग कार्यकारी अध्यक्ष तेलेटफोर टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, अध्यक्ष सिलबेस्टर बघवार, थाना प्रभारी रामनाथ राम, पंचायत अध्यक्ष तिनतुस बड़ा, अजय दान कुजूर, जस्टिन कुल्लू, सरिता कुजूर, मुखिया सत्या देवी, अरविंद केरकेट्टा, उर्मिला केरकेट्टा, लीला नाग, जुली लुगून, संगीता देवी, प्रियंका देवी, विजय किंडो उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें