सिमडेगा. विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले के विरोध में महावीर चौक सिमडेगा में पुतला दहन किया गया. मौके पर पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला. आतंकवाद के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया. इसके बाद मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. सनातनी व धार्मिक संगठनों ने बैठक कर सभी के सहयोग से कल आतंकी हमले के विरोध में सिमडेगा बंद की घोषणा की गयी. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंहदेव ने कहा आतंकी हमला बहुत ही झकझोरने वाला है. आतंकियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. सरकार उन आतंकियों को खोज कर मारे और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर कड़ा निर्णय ले.
संबंधित खबर
और खबरें