धर्म गुरुओं ने बाल विवाह पर रोक लगाने का लिया संकल्प

छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था द्वारा बुधवार सिमडेगा जिले के विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ समन्वय स्थापित कर बाल विवाह के खिलाफ संकल्प दिलायी गयी.

By VIKASH NATH | April 30, 2025 10:51 PM
an image

फोटो फाइल: 30 एसआइएम:21-संकल्प लेते धर्म गुरू व अन्य सिमडेगा. छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था द्वारा बुधवार सिमडेगा जिले के विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ समन्वय स्थापित कर बाल विवाह के खिलाफ संकल्प दिलायी गयी. हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चियन समुदाय के धर्मगुरुओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वह अपने स्तर से किसी भी बाल विवाह को नहीं होने देंगे और इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया अभियान के अंतर्गत आयोजित इस पहल में सभी धर्मगुरुओं ने यह स्पष्ट किया कि वह कभी भी किसी नाबालिग लड़की या लड़के का विवाह नहीं करवायेंगे. छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था के निदेशक प्रियंका सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह एक अपराध है और इसमें उनका कोई सहयोग नहीं रहेगा. वह इसे रोकने में पूरी मदद करेंगे और यदि कहीं से भी बच्चों की शादी की सूचना मिलती है तो वह उस पर रोक लगाने के लिए कड़ा कदम उठायेंगे. धर्मगुरुओं ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति बाल विवाह में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर निर्णय लिया गया कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए धर्मगुरु अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलायेंगे और समुदाय को शिक्षित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version