Home झारखण्ड सिमडेगा वक्फ की प्रॉपर्टी को छीनना चाहती है भाजपा सरकार : अध्यक्ष

वक्फ की प्रॉपर्टी को छीनना चाहती है भाजपा सरकार : अध्यक्ष

0
वक्फ की प्रॉपर्टी को छीनना चाहती है भाजपा सरकार : अध्यक्ष

सिमडेगा. शहर के इसलामपुर में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) के तत्वावधान में वक्फ संशोधन एक्ट और समसेरा चर्च में धर्मगुरु पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आमसभा की गयी. इसमें आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कासिफ रजा सिद्दीकी मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने लोगों को वक्फ संशोधन एक्ट की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इस एक्ट की आड़ में वक्फ की प्रॉपर्टी को छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि जब सिमडेगा में धर्मगुरु ही सेफ नहीं हैं, तो आमलोगों की क्या स्थिति होगी. यहां के विधायक व सांसद को जिनलोगों ने अपना वोट देकर जिताया, आज वे उनके साथ खड़े क्यों नहीं हैं. अगर दोषी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आजाद समाज पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी. कहा कि आज पूरा झारखंड मॉब लिचिंग का हब बना हुआ है. कहा कि जिन मुद्दे को लेकर जेएमएम और कांग्रेस की सरकार बनी, उससे वह भटक चुके हैं और इसका खामियाजा यहां के मुस्लिम, दलित, आदिवासी, पिछड़े समाज को भुगतना पड़ रहा है. आनेवाले नगर परिषद का चुनाव आजाद समाज पार्टी सिमडेगा में पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमे कई लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version