Home झारखण्ड पलामू जनमुद्दों को लेकर मुखर आंदोलन करने की जरूरत: सीपीआइ

जनमुद्दों को लेकर मुखर आंदोलन करने की जरूरत: सीपीआइ

0
जनमुद्दों को लेकर मुखर आंदोलन करने की जरूरत: सीपीआइ

प्रतिनिधि, चैनपुर

प्रखंड के सलतुआ बाजार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता शंभु सिंह चेरो ने की. सम्मेलन में ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. बताया कि गांव में रोजी रोजगार उपलब्ध नहीं है. लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं. पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि चैनपुर से सेमरा पिछले कई वर्षों से खराब है. प्रखंड का यह प्रमुख मार्ग है. सड़क की बदहाल स्थिति की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. लेकिन सांसद विधायक मौन धारण किये हैं. पिछले वर्ष हाथी द्वारा सलतुआ के किसानों की फसल बर्बाद कर दिया गया था. लेकिन अभी तक किसानों को फसल का मुआवजा नहीं मिला. क्षेत्र में रोजगार,सड़क, स्वास्थ्य,शिक्षा का खास्ता हाल है. योजना क्रियान्यवन में लूट मची है.

सूर्यपत सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ होते हैं.चैनपुर के सभी गांवों में पार्टी का विस्तार कर संगठन को सशक्त बनाने की आवश्यकता है.अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव केडी सिंह ने कहा कि केंद्र में कॉरपोरेट पक्षीय सरकार चल रही है. केंद्र सरकार के एजेंडे में देश के किसान, मजदूर, छात्र, नौजवानों नहीं है. यही वजह है कि केंद्र की भाजपा सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है. सरकार व प्रशासन की उपेक्षापूर्ण रवैया के कारण ही ग्रामीण इलाकों की समस्याएं दूर नहीं हुई. ऐसी स्थिति में जनमुद्दों को लेकर मुखर आंदोलन करने की जरूरत है. सम्मेलन में अभय भुइंया, रामराज तिवारी, नसीम राइन, जमालुद्दीन, रामजन्म राम, फेकन उरांव, जीतन उरांव, बालकिशुन राम, मुनेश चौधरी, शिवनाथ कोरवा, दिनेश कोरवा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. सर्वसम्मति से प्रभु साव अंचल सचिव और शंभु सिंह चेरो व फेकन उरांव सहायक सचिव चुने गये. एक दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version