चेतावनी दें, डंडे का उपयोग कम करें

उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कोविड-19 की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी

By Pritish Sahay | June 13, 2020 1:00 AM

सिमडेगा : उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कोविड-19 की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त ने जिले के सभी बीडीओ व सीओ को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि हमारे यहां ऑरेंज एवं रेड जोन से ज्यादा प्रवासी आ रहे हैं.

ज्यादा संख्या हो जाने के कारण उन्हें अलग-अलग आइसोलेशन वार्डों में रखा जा रहा है. सभी को पौष्टिक भोजन मिल रहा है. चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार दवा दी जा रही है. कई प्रवासियों को वार्ड में रहते हुए 10 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है, जांच रिपोर्ट समय से नहीं आने के कारण वह आइसोलेशन वार्ड में हैं.

उन्होंने सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा एवं ट्रूनेट लैब टेक्नीशियन को कहा कि आप सभी ट्रूनेट मशीन से प्राप्त रिपोर्ट, इटकी जांच केंद्र से प्राप्त रिपोर्ट एवं रांची जांच केंद्र से प्राप्त रिपोर्ट को इकट्ठा कर मुझे सुपुर्द करें. उपायुक्त ने कहा कि जिले में दो ट्रूनेट मशीन प्राप्त हो गयी है. प्राथमिकता वाले सैंपल का सर्वप्रथम सैंपलिंग कर लें. उन्होंने बीडीओ से कहा कि साप्ताहिक बाजारों में सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. मुख्य बाजार जैसे सिमडेगा, कोलेबिरा, लचरागढ़ आदि जगहों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि इस दौरान डंडे का उपयोग कम करें. लोगों को डराने के लिए उन्हे चेतावनी देते हुए फाइन की वसूली करें, ताकि लोग फाइन के डर से बिना मास्क एवं बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि सभी एक्टिव श्रमिकों एवं प्रवासियों को रोजगार देना सुनिश्चित करें. मौके पर उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन सहित जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted by : Pritish Sahay

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version