Home झारखण्ड सिमडेगा प्रदेश प्रभारी को जिले की समस्याओं से कराया अवगत

प्रदेश प्रभारी को जिले की समस्याओं से कराया अवगत

0
प्रदेश प्रभारी को जिले की समस्याओं से कराया अवगत

सिमडेगा. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू से शिष्टाचार मुलाकात की. विधायक ने जिले में कांग्रेस संगठन की वर्तमान स्थिति, सक्रिय कार्यकर्ताओं की भूमिका, जनसंपर्क अभियानों की स्थिति और आगामी रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह लगातार बना हुआ है और वह जनसमस्याओं को लेकर पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं. प्रदेश प्रभारी के राजू ने संगठन की समीक्षा करते हुए कई जरूरी सुझाव और दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने, गांव-गांव जाकर जनता से संवाद स्थापित करने और युवा तथा महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया. कहा कि वर्तमान समय में जनता के बीच सीधे संवाद बना कर संगठन को नयी ऊर्जा दी जा सकती है. मुलाकात के दौरान विधायक ने जिले की जमीनी समस्याओं को भी प्रदेश प्रभारी के समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि सिमडेगा जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद कमजोर हैं व पलायन बड़ी समस्या है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र सड़क, बिजली और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं अब भी काफी पीछे हैं. आदिवासी बहुल क्षेत्र में रोजगार के सीमित अवसरों के चलते बड़ी संख्या में युवा पलायन कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि किसानों को दोहरी खेती की सुविधा नहीं मिल रही है. प्रदेश प्रभारी के राजू ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि इन मुद्दों को राज्य व राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version