बानो. बानो ऊपर चौक से लेकर बिरसा चौक होते हुए ब्लॉक तक सड़क के किनारे नाली नहीं होने से बारिश का पानी सड़क पर बह रहा है. इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात में जब बारिश होती है, तो ऊपर चौक से नीचे चौक तक सड़क में पानी बहते रहता है, जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को पानी में आना-जाना करना पड़ता है. समाजसेवी चूड़ामणि यादव ने कहा कि सड़क के किनारे नाली नहीं होने और मुख्य सड़क के किनारे कई जगह दुकानदारों द्वारा सड़क के नजदीक मिट्टी भर कर ऊंचा कर दिये जाने से पानी का बहाव सड़क पर ही रहता है. मालूम हो कि कई जगह दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किये जाने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. छोटे-छोटे स्कूली बच्चे हाथों में चप्पल और जूता लिए खाली पैर सड़क पर बहते पानी से चलते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने तथा नाली का निर्माण कराने का आग्रह किया है.
संबंधित खबर
और खबरें