संत अन्ना की जीवन से हमें सीख लेने की जरूरत: फादर अरविंद

आरसी प्राथमिक बालिका विद्यालय जितुटोली में संत अन्ना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

By DEEPAK | July 27, 2025 11:10 PM
an image

बानो. आरसी प्राथमिक बालिका विद्यालय जितुटोली में संत अन्ना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पल्ली पुरोहित फादर अरविंद खाखा उपस्थित थे. इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर अरविंद खाखा ने मिस्सा पूजा संपन्न कराया. जिसमें उनका सहयोग फादर अजीत पौल केरकेट्टा, फादर माइकल, फादर अमृत, फादर जोसेफ ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन सिस्टर पुष्पा मिंज ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने मंगलाचरण नृत्य के साथ की. छात्राओं व अन्य मेहमानो ने धर्म बहनों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि फादर फादर अरविंद खाखा ने कहा कि संत अन्ना माताओं की संरक्षिका हैं. साथ ही वह धर्म बहनों के लिए एक प्रेरणा हैं. हमें उनके जीवनी से सीख लेने की आवश्यकता है.स्वागत भाषण शिक्षिका विमला सुरीन ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रचार्या सिस्टर पुष्पा मिंज ने किया. इस अवसर पर विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फेलिक्स सुरीन,सिस्टर सोफिया बरला, सिस्टर सुचिता तिग्गा, पुष्पा मिंज, एलिजाबेथ मिंज, मेरी जंसिता बागे, कुमुद सोरेंग, सुचिता कडुंलना, विमला सुरीन, रजनी सुरीन, उज्वला समद, हेरमन सुरीन,महिला संघ, काथलिक सभा, युवा संघ व पल्ली के विश्वासी, विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version