सरकार के समक्ष रखेंगे आपकी समस्याएं : सचिव

बैठक में जन समस्याओं पर की गयी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2025 9:38 PM
an image

सिमडेगा. झामुमो जिला सचिव शफीक खान ने कुरडेग का दौरा कर प्रखंड समिति व ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में जन समस्याओं पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि परकला मेन रोड से ढोड़ी तक की सड़क का काम अधूरा पड़ा है. ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा करने का उपायुक्त से आग्रह करें. ग्रामीणों ने बिजली, जलमीनार के खराब होने , पीसीसी सड़क आदि समस्याओं से भी अवगत कराया. जिला सचिव शफीक खान ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा उपायुक्त से लेकर सरकार तक आपकी समस्याओं रखेंगे. मौके पर केंद्रीय सदस्य नुसरत खातून, नगर अध्यक्ष अनस आलम, कुरडेग प्रखंड अध्यक्ष नासिर अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष जॉन्हास लकड़ा, प्रखंड उपाध्यक्ष लोरंटुस कुजूर, प्रखंड सचिव अशोक दास, प्रखंड उपाध्यक्ष जोहान खलखो उपस्थित थे.

जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी: मुखिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version