Weather Alert: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि झारखंड के एक जिले का मौसम बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में गरज के साथ वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है.
सिमडेगा में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की चेतावनी
मौसम केंद्र रांची के मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि सिमडेगा जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ में जिले में कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
मौसम विभाग ने जारी की तात्कालिक चेतावनी
तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. इसमें लोगों से अपील की गयी है कि वे खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर न निकलें. जो लोग बाहर हैं, खराब मौसम की स्थिति में पक्की छत के नीचे शरण ले लें.
मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
मौसम वैज्ञानिक ने यह भी अपील की है कि लोग सावधान और सतर्क रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण लें. अगर जंगल या खेत के आसपास हैं, तो वर्षा से बचने के लिए पेड़ के नीचे कतई न खड़े हों. बिजली के पोल से भी दूर रहेंगे. मोबाईल फोन जैसे विद्युत उपकरण से भी दूर रहें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
किसानों को खेतों पर न जाने की सलाह
किसानों के लिए विशेष सलाह जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा है कि अगर बादल लगे हों और बिजली कड़क रही हो, तो किसान खेतों में न जायें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. मौसम सामान्य होने के बाद ही खेत में जायें. मवेशियों को भी पक्की छतों के नीचे रखें. उन्हें खुले में न रखें.
इसे भी पढ़ें
Aaj Ka Mausam: झारखंड में 5 जून को कैसा रहेगा मौसम? आईएमडी ने 16 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
LPG Price Today: 5 जून को आपके शहर में कितने में मिल रहा है एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें
Birsa Tourist Circuit: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगी भगवान बिरसा से जुड़ी ये जगहें
TMC की फायरब्रांड नेता महुआ मोईत्रा ने BJD नेता से गुपचुप रचायी शादी