बानो. प्रखंड के बांकी पंचायत के रामजोल व पाडो टोंगरीटोली में जंगली हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा घर में रखे अनाज खा गया. जानकारी के अनुसार झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी पाडो टोंगरीटोली गांव में रात के दो बजे पहुंचा तथा सनिका सुरीन के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.वहीं रामजोल में नरेंद्र सिंह के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा घर में रखे अनाज को भी खा गया. घटना की जानकारी होने पर जिला परिषद सदस्य विरजो कडुंलना पहुंचे तथा घटना के बारे जानकारी ली.उन्होंने वन विभाग से जल्द मुआवजा देने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें