सिमडेगा. बोलबा प्रखंड के मालसाड़ा पीड़ियापोंछ व कादोपानी पंचायत में कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग समेकित सहकारिता परियोजना आइसीडीपी द्वारा 100 एमटी क्षमता वाले लैंपस गोदाम सह मार्केटिंग सेंटर का शिलान्यास विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया. विधायक ने कहा कि यह गोदाम किसानों के नियंत्रण में होगा, जिसमें किसानों के लिए प्रत्येक मौसम में वितरित किया जानेवाले बीज व खाद का भंडारण किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आमतौर पर किसानों से धान की खरीद होने के बाद गोदाम के अभाव में जैसे-तैसे धान को रख दिया जाता था. इस वजह से इसके सड़ने की शिकायतें आती थी और चावल मिल ऐसे धान का उठाव करने से परहेज करते थे. महागठबंधन की सरकार ने इन परेशानियों को दूर करने के लिए अब बड़े गोदाम में धान रखने का निर्णय लिया है. लैंपस गोदाम बनने से क्षेत्र के किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब उन्हें धान बेचने के लिए अन्य पंचायत के लैंपस भवन में जाने की जरूरत नहीं है. सरकार का यह सोच है कि किसानों को कभी भी समस्या न हो. मौके पर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस रावेल लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष प्रेमदास, बोलबा 20 सूत्री अध्यक्ष संजय कुजूर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनील टोप्पो, पीड़ियापोछ अध्यक्ष रोशन बरला, अल्पसंख्यक अध्यक्ष ज्वलंत बेक, संजय हेरेंज, कादोपानी मुखिया शशिकला तिर्की, अंटोनी केरकेट्टा, जॉर्ज मिंज, संजय केरकेट्टा, जैनुल अंसारी, अजीत लोहरा, मुक्ति कुजूर आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें