लैंपस गोदाम बनने किसानों की दूर होगी परेशानी : विधायक

लैंपस गोदाम सह मार्केटिंग सेंटर का शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2025 10:07 PM
an image

सिमडेगा. बोलबा प्रखंड के मालसाड़ा पीड़ियापोंछ व कादोपानी पंचायत में कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग समेकित सहकारिता परियोजना आइसीडीपी द्वारा 100 एमटी क्षमता वाले लैंपस गोदाम सह मार्केटिंग सेंटर का शिलान्यास विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया. विधायक ने कहा कि यह गोदाम किसानों के नियंत्रण में होगा, जिसमें किसानों के लिए प्रत्येक मौसम में वितरित किया जानेवाले बीज व खाद का भंडारण किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आमतौर पर किसानों से धान की खरीद होने के बाद गोदाम के अभाव में जैसे-तैसे धान को रख दिया जाता था. इस वजह से इसके सड़ने की शिकायतें आती थी और चावल मिल ऐसे धान का उठाव करने से परहेज करते थे. महागठबंधन की सरकार ने इन परेशानियों को दूर करने के लिए अब बड़े गोदाम में धान रखने का निर्णय लिया है. लैंपस गोदाम बनने से क्षेत्र के किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब उन्हें धान बेचने के लिए अन्य पंचायत के लैंपस भवन में जाने की जरूरत नहीं है. सरकार का यह सोच है कि किसानों को कभी भी समस्या न हो. मौके पर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस रावेल लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष प्रेमदास, बोलबा 20 सूत्री अध्यक्ष संजय कुजूर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनील टोप्पो, पीड़ियापोछ अध्यक्ष रोशन बरला, अल्पसंख्यक अध्यक्ष ज्वलंत बेक, संजय हेरेंज, कादोपानी मुखिया शशिकला तिर्की, अंटोनी केरकेट्टा, जॉर्ज मिंज, संजय केरकेट्टा, जैनुल अंसारी, अजीत लोहरा, मुक्ति कुजूर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version