युवती की हत्या मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार

युवती की हत्या मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2025 10:52 PM

कुरडेग. कुरडेग थाना क्षेत्र में युवती की हत्या कर जंगल में फेंक दिये जाने के मामले का खुलासा कर दिया है. उक्त मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार प्रजापति ने बताया 26 मई की रात कुरडेग थाना की चाडरीमुंडा पंचायत के आंवराजोर जंगल के पास एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान 24 वर्षीय आशा कुमारी के रूप में की गयी थी. उन्होंने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का था. राकेश एक्का नामक युवक के साथ आशा कुमारी का एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आशा और राकेश दोनों मुंबई साथ में कमाने गये थे. इसके बाद जब घर आये, तो दोनों में अनबन हो गयी. आशा अपने मां के घर चल गयी और राकेश से बातचीत बंद कर दी. फिर फेसबुक में राकेश नया नाम से आइडी बना कर उससे चैट करने लगा और उससे मिलने की इच्छा जाहिर की. 24 मई की रात में नवाटोली में जेठ मरियम जतरा का आयोजन किया गया था. आशा रात में एक बजे घर से बाहर निकल कर जेठ जतारा में आयी. इसके बाद राकेश अपने दो दोस्तों के साथ आशा को लेकर जंगल की तरफ गया और रात में आशा को मनाने लगे. आशा के नहीं मानने पर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और एक गड्ढे में डाल कर भाग गये. पुलिस ने आशा कुमारी का मोबाइल तालाब से बरामद किया, जिसके माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पहुंची. पुलिस ने मोबाइल, मोटरसाइकिल और टीवीएस कंपनी की स्कूटी जब्त की है. गिरफ्तार अभियुक्तों में टैंसेर बरटोली निवासी राकेश एक्का, टैंसेर नवाटोली निवासी अमन एक्का व विकास एक्का शामिल हैं. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी संजीत कुमार, एसआइ धनंजय कुमार, सुधीर प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article