
सिमडेगा. जिले में चलाये गये 17 दिवसीय मादक पदार्थ निषेध अभियान का समापन गुरुवार को नगर भवन में कार्यक्रम के साथ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर किया गया. समापन कार्यक्रम में उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, जिप उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैंकरा समेत जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि नशे के खिलाफ जन सहभागिता से ही स्थायी बदलाव संभव है. उपायुक्त ने कहा कि नशा के खिलाफ संवेदनशील होकर कार्य करें. इसमें महिलाएं व जनप्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान केवल एक शुरुआत थी. पिछले 10 जून से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की लहर शुरू हुई है. उपायुक्त ने कहा कि जिला जनसंपर्क के सूचीबद्ध कलाकारों द्वारा सभी पंचायतों के प्रमुख गांव तक इसकी चित्रण बिखेरी गयी, जो आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह अपने क्षेत्रों को नशामुक्त बनाने की दिशा में स्वयं नेतृत्व करें. इसे ज्वलंत समस्या के रूप में प्रमुखता से रखें और जो नशा के गिरफ्त में हैं, उसे बाहर निकालने में सहयोग करें. विद्यालयों के शिक्षक बच्चों में उत्पन्न उत्कंठा को रोकने में अधिक सक्षम होंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिमडेगा पुलिस युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है और कार्रवाई जारी रहेगी. उपविकास आयुक्त ने कहा कि हर नागरिक को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना हमारा सामाजिक कर्तव्य है. यदि हम सब ईमानदारी से आगे आयें, तो नशामुक्त सिमडेगा का सपना जल्द साकार होगा. सिविल सर्जन ने नशे के प्रकार व उसके दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है. जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर पोस्टर पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग और निबंध लेखन के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंत में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने सभी को नशे से दूर रहने और इसके खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहने की शपथ दिलायी. चक्रीय विकास संस्थान के कलाकारों ने सत्यव्रत ठाकुर के नेतृत्व में गीत व नृत्य के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया गया. संचालन मनोज सिन्हा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है