– गुड़ाबांदा. धबोडुंगरी पहुंचे डीसी, दरी पर बैठकर सबरों और ग्रामीणों से किया संवाद
प्रतिनिधि, गुड़ाबांदा
उपायुक्त ने ग्रामीणों से यह जानना चाहा कि क्या उन्हें राशन, आवास, वृद्धा पेंशन, उज्ज्वला योजना, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली आपूर्ति, शौचालय निर्माण और मनरेगा जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो लोग अब तक इन योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें त्वरित चिह्नित कर लाभान्वित किया जाये. उपायुक्त ने सबरों से कहा कि गांव में वृहत जलापूर्ति योजना के अंतर्गत घर-घर पेयजल आपूर्ति की जायेगी. गांव में कैंप लगाकर आधार बनाया जायेगा. अंचल विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इनके व बच्चों के जाति प्रमाण पत्र समय पर बनवा दें. उन्होंने बकरी पालन को लेकर टिप्स दिए. उपायुक्त ने सबरों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा.
नामोटोला की कानंदी रानी सबर ने उपायुक्त से कहा कि वह तिरपाल के नीचे रहने को विवश है. आवास दिलाने का मांग की. धोबोडुंगरी और नामोटोला दोनों जगह पेयजल का घोर संकट है. मोगली सबर ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह से वह पत्तल बनाती है. थोड़ा बहुत धान व बरबटी आदि सब्जी उगा लेती है. यहां बिजली आपूर्ति नियमित नहीं रहती. उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारी को तुरंत कहा कि अन्य घरों में कनेक्शन देने के साथ बिजली का काम पूरा करें.
सबरों ने उपायुक्त से कहा कि हमलोग किसी तरह मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. अपनी पूंजी लगाकर बकरी पालन करते हैं, परंतु बीमारी से मर जाते हैं. यहां पशु चिकित्सा का व्यवस्था हो. पशुपालन के लिए सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है. गांव में कई लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है. सभी लोगों के घर जर्जर हैं. जियो टैग होने के बावजूद भवन नहीं बन रहा है. डाकिया योजना का अनाज चुआशोल गांव जाकर लाना पड़ता है.
ग्राम प्रधान गणेश चंद्र महतो ने उपायुक्त से मांग की, ज्वालकांटा से अर्जुनबेड़ा तक सड़क जर्जर है. सड़क निर्माण कार्य जल्द हो. मौके पर बीडीओ डांगुर कोड़ाह, जिप सदस्य शिव नाथ मांडी, मुखिया सुशीला मुंडा, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ललित शर्मा समेत प्रखंड व अंचल के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
26जी 21- आश्रम आवासीय विद्यालय में छात्राओं से जानकारी लेते डीसी
सर भवन जर्जर है, खाना मेनू से नहीं मिल रहा : छात्राएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल