जलडेगा. केलुगा में झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख जोसेफ लुगून ने की. मौके पर उन्होंने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर ही जीतती व हारती है. उन्होंने गठन को गांव व पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने पर जोर दिया. जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, जिला सचिव शफीफ खान ने भी संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते संगठन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. इस दौरान बिनोद बड़ाइक, अमजद अली, सुरेंद्र मांझी आदि लोगों ने पुनः झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए, जिन्हें माला पहना कर व पार्टी का अंगवस्त्र ओढ़ा कर स्वागत किया गया. मौके पर नगर उपाध्यक्ष अनस, पार्टी कोषाध्यक्ष नुवास केरकेट्टा, सचिव नेल्सन कंडुलना, विजय बागे, रेयाज अहमद, अजीत किड़ो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें