सिमडेगा. जैन सभा सिमडेगा ने जैन भवन में व आचार्य पद्मराज ज्योतिष गुरुकुल टुकूपानी में नवकार महामंत्र का जाप किया गया. सुबह 8.01 से 9.36 बजे तक नवकार महामंत्र का जाप समस्त विश्व में एक साथ एक ही समय पर किया गया. मौके पर जैन समाज द्वारा समस्त विश्व में सभी प्राणियों की मंगल कामना व शांति की कामना भगवान महावीर से की गयी. आचार्य पद्मराज ज्योतिष गुरुकुल टुकूपानी में नवकार महामंत्र का सस्वर जाप किया गया. शिक्षक शीतल प्रसाद ने सबका उत्साहवर्धन किया. अनिरुद्ध प्रसाद समेत महिलाओं व बच्चों ने सक्रिय भूमिका निभायी. साथ ही 10 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में सुबह 8.30 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन भवन में समाप्त होगी. प्रभात फेरी के माध्यम से समाज को अहिंसा, संयम व सत्य का संदेश दिया जायेगा. जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक जैन मोहित, पवन जैन, कौशल रोहिल्ला,मनोज जैन, प्रमोद जैन, विमल जैन, सुशील जैन, गुलाब जैन आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें