नवकार महामंत्र का जाप कर की गयी विश्व शांति की कामना

नवकार महामंत्र का जाप कर की गयी विश्व शांति की कामना

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2025 9:03 PM
an image

सिमडेगा. जैन सभा सिमडेगा ने जैन भवन में व आचार्य पद्मराज ज्योतिष गुरुकुल टुकूपानी में नवकार महामंत्र का जाप किया गया. सुबह 8.01 से 9.36 बजे तक नवकार महामंत्र का जाप समस्त विश्व में एक साथ एक ही समय पर किया गया. मौके पर जैन समाज द्वारा समस्त विश्व में सभी प्राणियों की मंगल कामना व शांति की कामना भगवान महावीर से की गयी. आचार्य पद्मराज ज्योतिष गुरुकुल टुकूपानी में नवकार महामंत्र का सस्वर जाप किया गया. शिक्षक शीतल प्रसाद ने सबका उत्साहवर्धन किया. अनिरुद्ध प्रसाद समेत महिलाओं व बच्चों ने सक्रिय भूमिका निभायी. साथ ही 10 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में सुबह 8.30 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन भवन में समाप्त होगी. प्रभात फेरी के माध्यम से समाज को अहिंसा, संयम व सत्य का संदेश दिया जायेगा. जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक जैन मोहित, पवन जैन, कौशल रोहिल्ला,मनोज जैन, प्रमोद जैन, विमल जैन, सुशील जैन, गुलाब जैन आदि उपस्थित थे.

अनुष्ठान के दूसरे दिन अखंड हरिकीर्तन शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version