युवा वर्ग समाज व कलीसिया का भविष्य : विधायक

जीइएल चर्च में युवा सम्मेलन का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2025 10:07 PM
feature

सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड के रामजड़ी में जीइएल चर्च में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि युवा वर्ग समाज, कलीसिया व राज्य व देश के भविष्य हैं. आपको स्कूली शिक्षा व शारीरिक शिक्षा के साथ धार्मिक और नैतिक शिक्षा को ग्रहण करने की जरूरत है. नैतिक शिक्षा व धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर जीवन के मूल्यों को सीखें तथा अपने जीवन में उतारें. नशापान से दूर रहें और अपने माता पिता का आदर करें. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, पास्टोरेट चेयरमैन गुड़िया बिलसेन, प्रहरसन कंडुलना, सुरेश समद, अनिल होबो, इस्राइल तोपनो, गाब्रिएल लुगून, आदि उपस्थित थे.

पांच दिवसीय मछली पालन प्रशिक्षण शुरू

बानो. कृषि विज्ञान केंद्र बानो में नेशनल कृषि डेवलपमेंट बोर्ड के तत्वाधान में पांच दिवसीय मिश्रित मछली पालन प्रशिक्षण शुरू हुआ. मौके पर वैज्ञानिक डॉ स्मिथ श्वेता ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रति बेंच 30 प्रतिभागी भाग लेंगे. प्रशिक्षण आठ बेंचों में दिया जायेगा, जिसमें कुल 240 किसान भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि मछली पालन के विषय में किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे किसान मछली पालन कर अधिक लाभ कमा सकते हैं. वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा किसानों को मछली पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए दो दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. कार्यक्रम में डॉ हिमांशु सिंह, डॉ एसके नायक, डॉ मीना कुमारी, डॉ शंभु कुमार, ट्रेनर हर्ष बचन समेत किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version